Posts

Showing posts from 2011

different strokes

Image
Photograph by Brian Skerry , National Geographic An oceanic whitetip shark and diver in the Bahamas . (From the National Geographic book Ocean Soul by Brian Skerry) African buffalo create tracks in the salty mud at the edge of a crater lake in Queen Elizabeth National Park. The “blue pond” of the famous tourist resort in Biei, Hokkaido, Japan is a place where many tourists gather in spring, summer, and autumn. However, since this pond freezes in winter, nobody is there during that period. This photograph was taken during the first snow of the season as it fell over the blue pond.

फिर भी ये हौसला...

Image
उधार की नौबत पर आ गया हूं फिर भी ये हौसला खत्म नहीं होता एक नजर में सबकुछ हार चुका हूं फिर भी ये हौसला खत्म नहीं होता दांव पर लगाए कॅरियर को हारता देखा रहा हूं फिर भी ये हौसला खत्म नहीं होता जिंदगी के अंधेरे रास्तों की तरफ बढ़ चला हूं फिर भी ये हौसला खत्म नहीं होता क्या होगा आगे की सोच-सोच के परेशान हूं फिर भी ये हौसला खत्म नहीं होता चिंतित हूं कि बच्चों की पढ़ाई, लोन और घर कैसे चलेगा फिर भी ये हौसला खत्म नहीं होता और तो और अब तो हौसले पर भी शक हो चला है रोज एक बार सोचता हूं मेरा ये हौसला कहीं घमंड तो नहीं फिर भी ये हौसला खत्म नहीं होता

हम ही हम हैं तो क्या हम हैं

Image
चमन में इख्तिलात-ए-रंगोबू से बात बनती है हम ही हम हैं तो क्या हम हैं तुम ही तुम हो तो क्या तुम हो

आरक्षण

Image
आरक्षण फिल्म देखी, मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई ऐसी बात है,  जो इसे कुछ राज्यों में बैन कर दिया गया... फिल्म में एक जगह मुख्य अभिनेता अमिताभ अपनी पत्नी के सवाल का उत्तर कुछ इस तरह देते हैं... पत्नी- अगर तुम सचमुच पिछड़ों को उठाना चाहते हो तो उनको बेहतर से बेहतर प्राथमिक शिक्षा दो, अलग से स्कूल खुलवा दो, बड़े से बड़े हॉस्टल्स दो, स्कॉलरशिप्स दो. जितनी सुविधाएं देनी हैं दो और उनको कॉम्पटीशन के लिए तैयार करो. ये आरक्षण का कानून क्यों बनाते हो?  अमिताभ- जो तुम कह रही हो, वो तो होना ही चाहिए. और यही हम ठीक से कर नहीं पाए पिछले 60 वर्षों से. इसीलिए आरक्षण और भी जरूरी हो गया. देश की वो आबादी, जो केवल अपने जन्म के कारण पिछड़ी हो, उसके लिए मौके की कम से कम एक खिड़की तो खोलनी पड़ेगी. मुझे लगता है कि ये एक जवाब काफी है.

खेल सिर्फ जीतने के लिए

Image
खेल में हार या जीत मायने नहीं रखती शायद ये बात उस शख्स ने हारने के बाद ही कही होगी क्योंकि सच ये है कि खेल सिर्फ जीतने के लिए खेला जाता है

दिल की ही सुनूंगा

Image
ठोकर लगते ही समझ जाग सी जाती है जिंदगी के हर पन्ने को ध्यान से समझने लगता हूं कसम खाता हूं कि अब संभलकर चलूंगा मगर कमबख्त बेसब्री ऐसी चीज है अंदर  कि फिर सब भूल, दिल पर हाथ रखे कदम बढ़ा देता हूं आज फिर एक ठोकर ने गिरा दिया है,  फिर से समझ जाग उठी है कहती है संभल जाओ, वरना बर्बाद होगे कहीं छुपा बैठा मेरा दिल धीमे से फुसफुसाता है अमां हटाओ, क्या खाक बर्बाद होउंगा, आज तक तो हुआ नहीं तो कोशिश कर रहा हूं संभलकर उठने की, आगे चलने की मगर मुझे पता है मैं फिर दिल की ही सुनूंगा क्योंकि ये तो सच है कि आज तक तो मुझे कुछ हुआ नहीं...

zindagi ho chali

Image
मीठी लगी, चख के देखी अभी मिश्री की डली, जिंदगी हो चली

awaragi

Image
इक अजनबी झोंके ने जब पूछा मेरे गम का सबब सहरा की भीगी रेत पर मैंने लिखा... आवारगी

इंसान...

Image
जिसने इस दौर के इंसान किए हैं पैदा वो मेरा भी खुदा हो, मुझे मंजूर नहीं

या देवी सर्वभूतेषु...!

Image
किरन चाहो तो दुनिया के अंधेरे घेर लेते हैं मेरी तरह कोई भी हो तो जीना भूल जाएगा Targeted violence against females, dismal healthcare and desperate poverty make Afghanistan the world's most dangerous country in which to be born a woman, with Congo a close second due to horrific levels of rape. Pakistan, India and Somalia ranked third, fourth and fifth, respectively, in the global survey of perceptions of threats ranging from domestic abuse and economic discrimination to female foeticide (the destruction of a fetus in the uterus), genital mutilation and acid attack. A survey compiled by the Thomson Reuters Foundation to mark the launch of TrustLaw Woman*, puts Afghanistan at the top of the list of the most dangerous places in the world for women. TrustLaw asked 213 gender experts from five contents to rank countries by overall perceptions of danger as well as by six categories of risk. The risks consisted of health threats, sexual violence, non-sexual violence, cultural or rel...

aa ha

Image

ख़ुदा भी है

Image
हर ज़र्रा चमकता है,  अनवर-ए-इलाही(दैवी प्रकाश) से हर साँस ये कहती है,  कि हम हैं तो ख़ुदा भी है क्यों है जिंदगी यूं ही घुट के  जीने का ही नाम है नाम, क्यों है जिंदगी

temple

Image
ऐ जिंदगी तू भी क्या किसी गुब्बारे से कम है  रोज हवा भरता हूँ फ़िज़ाओं में उड़ता फिरता हूँ 

हर पल को तो ऑनलाइन कर रहा हूं मैं

Image
हर पल को तो ऑनलाइन कर रहा हूं मैं खत लिखता था, ईमेल कर रहा हूं मैं रेडियो पर गाने सुनता था कभी यूट्यूब पर लाइव मजे ले रहा हूं मैं किराए के वीसीआर की वो रातें खत्म हुईं टोरेंट से ही मूवी देख ले रहा हूं मैं ऑनलाइन की और क्या कहानी सुनाऊं तुम्हें सुबह का अखबार भी वहीं पढ़ रहा हूं मैं तुम कहती हो प्यार नहीं करता तुमसे देखो कितनों को फेसबुक पर दिल बांट रहा हूं मैं एक तुम्हीं तो थी जो समझती थी मुझे अपने ब्लॉग पर भी ये दु:ख बांट रहा हूं मैं कहती हो, मुझे कुछ महसूस नहीं होता क्या इसके बिना ही जिंदगी ऑनलाइन कर रहा हूं मैं

wah kya rang hain

Image
जिंदगी में रोज चलते-फिरते  न जाने कितने सूक्ष्म जीवों को हम मसल देते हैं हम कभी घर साफ करने के लिए मकड़ी को बर्बादी देते हैं तो कभी सफाई के नाम पर कीड़े, चीटियों की जिंदगी में कोहराम मचाते हैं उनका दर्द शायद हम सुन नहीं पाते या शायद समझ ही नहीं पाते ये भी तो कुछ ऐसा ही है उस अनजान औलौकिक शक्ति ने शायद घर (पृथ्वी) में नए रंग घोलने की सोची होगी तभी तो उसके ज्वालामुखी रूपी ब्रश ने हमारी जिंदगी में कोहराम मचा दिया है  उम्मीद है वो हमारा दर्द सुन रहा है, समझता भी होगा. 

तो कुछ प्यारा सा लगे

Image
तेरे हर जुल्म को सोचकर हर सितम को महसूस कर ये फूल कब्र पे बोने की कोशिश है कि शायद तू अगली बार मिले  तो कुछ प्यारा सा लगे

चकल्लस- काला धन, रामदेव, संघ और सरकार

बिंदास- क्यों भाई फोन क्यों नहीं उठाते.  रोडी- अरे क्या उठाएं, वही अपने डॉक्टर साहब हैं.  बिंदास- कौन? रोडी- अरे वो हैं नहीं, पैथॉलॉजी की दुकान भी खोले हैं और ज्ञान भी बहुत पेलते हैं. एक मिनट के लिए बैठो, दुनिया भर का ज्ञान बाल्टी भर-भर के उड़ेलने लगते हैं. अफनाहट होने लगती है, इतने ज्ञान से. उन्हीं का फोन है, उठा लिया तो समझो अपनी शाम हुई.  बिंदास- अरे उठा लो, नहीं तो वैसे भी यहां क्या उखाड़ोगे. कम से कम फोन ही सुन लो, कुछ काम तो करोगे.  रोडी- लेओ तुम्ही पकड़ो, झेलो इन्हें, बहुत खुजली हो रही है न.  बिंदास- अबे खुजली से याद आया, आजकल दुनिया भर को खुजली हो गई है. जिसे देखो भ्रष्टाचार-भ्रष्टाचार खुजला रहा है. रोडी- हाहाहा शुरू हुए तुम.  बिंदास- अबे सुनो तो, पिछले महीने याद नहीं है, अन्ना चाचा कैसी गदर मचाइन था. साला लगा कि इंडिया भी मिस्त्र बन जाएगा. नेहरू की तरह गांधी बने मंच पर ऐसे बैठे थे अन्ना, कि दुनिया साफ करके ही रिलैक्स होएंगे. कांग्रेस ने ऐसा निपटाया कि अन्ना की आंधी कब सुहानी हवा बनी और गुम हो गई, पता ही नहीं च...

चकल्लस- ये वामपंथी हैं ही नहीं!

रोडी- क्यों बिंदास भाई, आजकल खर्चीले नहीं दिख रहे. बिंदास- कौन बे? रोडी- अरे खर्चीले, घर आलीशान, कपड़े फटेहाल, बातों के सिवाए खर्च कुछ ही नहीं करते. बिंदास- हा, हा, हा, अबे वो कहां दिखेंगे. उनके यहां गमी है. अब कई साल तक तेरहीं मनाएंगे. रोडी- क्यों क्या हुआ, उनके तो ले दे के एक ही बेटा था, वो तो अभी कल ही दिखा था. कौन मर गया. बिंदास- पता नहीं, बंगाल में उनके जैसे कइयों की मौत हो गई है. गमी मना रहे हैं. रोडी- अच्छा, हां भइया जिंदगी भर तो दूसरों की गरियाते फिरते थे. ये गलत, वो गलत, इंडिया गलत, बस वही सही. और तो और मौका पाते ही चीन की तारीफ के पुल बांधने से नहीं चूकते थे. मानो, हू जिंताओ, उन्हीं के फूफा रहे. साला, जिंदगी बीत गई, इस आदमी को कभी खुश नहीं देखा, बस दुनिया को गरियाता ही रहता है. आम आदमी की बात करता फिरता और घर में एसी लगवाइस है. और तो और कपड़े ऐसे पहनता कि लगे पंखा खरीदने लायक न हो. बिंदास- तुम भी बहुत ज्ञान पेलते हो. साले एसी कहां देख लिया उसके यहां. घर तो किसी को बुलाता नहीं. रोडी- अमां, सामने से नहीं दिखेगा, राजू मिस्त्री नहीं है, एक दिन घर आया था टेब...

चकल्लस- स्पीक ‘इंडिया’ सनसनी

रोडी- भाई को नमस्कार, कैसे हैं. काफी दिन हुए मुलाकात हुई. बिंदास- हां, भई रोडी. कैसे हो. आओ बैठो. और सुनाओ. रोडी- क्या सुनाएं आजकल तो गुरू स्पीक एशिया करोड़पति बनवा रहा है. बिंदास- हां, सुना तो है. पैसा ही पैसा दे रहा है. रोडी- लेकिन पिछले दिनों स्टारटीवी वालों ने जो शुरू किया, उससे लोगों का कांफिडेंस थोड़ा डगमगा सा गया है. अपने भी 22000 लगे हैं. डर लगता है कहीं डूब गए तो. बिंदास- अच्छा मान लो डूब गए तो क्या करोगे. रोडी- कुछ नहीं, फिर वही घिसी-पिटी जिंदगी शुरू हो जाएगी और क्या. बिंदास- तब काहे परेशान होते हो यार. रोडी- परेशानी ये है कि यार भागे न तो पैसा खूब कमा लेंगे. बिंदास- देखो भाई तुम इतने दिन से जुड़े थे, तुम्हें जो कमाई हो रही थी वह सही थी कि नहीं. रोडी- सही थी, बिलकुल सही थी. बिंदास- तो अब पत्रकारों की कमिश्नरी में काहे फंस के चिंता लिए हो. अबे स्टार न्यूज वाले भी तो एक सर्वे कंपनी चला रहे हैं. कहते हैं हम पैसा नहीं लेते. अबे ठीक है तुम पैसा नहीं लेते, पर एक ऐसा आदमी भी तो पेश कर दो, जिसे तुमने पैसा दिया हो. साले ये स्पीकएशिया ...

चकल्लस- धत तेरी मल्टीटास्किंग की...

बिंदास- क्या हाल है मियां, काफी दिनों बाद मेरे कूचे में तुम पहुंचे. रोडी- अरे, कुछ न कहो भाई, जहां काम करता हूं. वहां नया मैनेजर आया है. कमबख्त ने ऐसा नया शब्द इजाद किया है कि न कुछ बोलते बन रह है, न कराहते. सुबह से रात तक काम-काम और सिर्फ काम. बिंदास- ऐसा कौन सा फाड़ू शब्द है भाई, हमें भी तो बताइए. रोडी- अमां, वो क्या कहते हैं...टाकिंग, टास्स हां....मल्टीटास्किंग. बिंदास- अच्छा, तो ये 'मल्टीटास्किंग पिस्सू' तुम्हारे यहां भी पहुंच गया. अब तो समझो तुम प्लेग से मरोगे. जो काम तुम्हारा नहीं है, वो भी करना होगा, वो भी जोश के साथ, अगर वो नहीं कर पाए तो जिस काम की तनख्वाह पाते हो, वो पूरा करने के बाद भी तनख्वाह नहीं मिलने वाली. रोडी- हां, यार. कम्बख्त डेली, सुबह से शाम तक सिर्फ बेवकूफी भरा ज्ञान बांटता फिरता है. 8 घंटे की नौकरी कहने को है, सुबह 10 बजे से रात 12 यूं बजा देता है, ऊपर से चार बार मीटिंग करता है. और  तो और राय जानने के लिए मीटिंग बुलाता है, और राय दे दो तो ऐसे जलील करता है, जैसे गुनाह कर दिया हो. समझ में ही नही आता क्या करें. बड़ी टेंशन है भाई. बिंदास- चाय प...

चकल्लस- होली की चकल्लस:)

इस बार की होली खास है, पूर्णमासी का चांद कुछ ज्यादा ही पास है, हर कहीं चकल्लस और उल्लास है, कोई कहे बात है पक्की, कोई कहे बकवास है, खूब चले रंग और चढ़ जाए भंग तो मोहल्ले में हिट 'रोडी' और 'बिंदास' है. होली के पहले ऐसी सनसनी कभी नहीं थी. सुपरमून, सुनामी, विकीलीक्स और जपान के न्यूक्लियर प्लांट लीक सब एक साथ. बची-खुची कसर टीवी चैनल्स पूरी किए दे रहे हैं. सुपरमून और जापान संकट पर सब ज्ञान बघार रहे हैं तो चौराहे के रोडी और बिंदास मियां पर भला असर क्यूं नही होगा. क्या कहा, रोडी और बिंदास को नहीं जानते? अरे हमारे-आपके नुक्कड़ के वो अड़ीबाज हैं, जिनके सवाल और एक्सपर्ट कमेंट्स के बिना कोई समस्या हल ही नहीं हो सकती. तो बात हो रही थी एक तरफ सुपरमून में होलिका दहन की तैयारी. बिंदास- अबे होलिका को ज्यादा ऊंचा मत करो. डेंजर हो सकता है. रोडी- क्यों बिंदास बॉस? होलिका जितनी ऊंची, लपट उतनी ही जोरदार होगी ना? बिंदास- समझा करो, देख नहीं रहे चंाद कितनी नजदीक है. कहीं लपट हींच लिहिस तो सब तरफ आग ही आग दिखेगी. देख नहीं रहे जापान में क्या हुआ. बिंदास- अमां रोडी, बड़े हैरान-प...

चकल्लस- जापान, बारिश और यादव जी की कार

रोडी- अरे पप्पू भाई, दो चाय बनवा देना. देखना पत्ती थोड़ी तेज हो. क्यों बे तुम काहे को परेशान बैठे हो. बिंदास- अबे हमें कौन सी परेशानी, सोच रहे हैं आजकल लोगों को चर्चा का नया मुद्दा मिल गया है. न्यूक्लियर बारिश. रोडी- ये क्या है? बिंदास- किस दुनिया में रहते हो, चाय का ऑर्डर तो ऐसे देते हो जैसे, न जाने कितने परेशान हो. साले भूसा भरा है क्या तुम्हारे दिमाग में? देख नहीं रहे आजकल जापान में न्यूक्लियर पावर प्लांट में धमाके हो रहे हैं और एसएमएस चल रहे हैं कि तेजाबी बारिश होने की संभावना है. अगर आपके यहां बारिश हो रही है तो उसके थमने तक घर से बाहर न निकलें. रोडी- अच्छा तो ये बताओ.... हम कहें..... क्या कह रहे हो. लेकिन भाई क्या सही में तेजाबी बारिश होगी. बिंदास- पता नहीं, सुन तो रहे हैं. टीवी चैनल वाले भी चिल्ला-चिल्लाकर यही बता रहे हैं. सच ही होगा. रोडी- अबे तो हम कहां मर रहे हैं. हमारे जैसे लोग मरते नहीं हैं. मैं तो शिद्दत से 2012 का इंतजार कर रहा हूं, गुरू अगर दुनिया खत्म हुई तो अपन तो मजे सी जीएंगे. न कोई टोकने वाला, न कोई रोकने वाला. बिंदास- लेओ चाय पीओ. रोडी- अच...

चकल्लस- आई लव नेचर, आई हेट करप्शन

Image
रोडी- लेओ, दुनिया में आग लगी है और तुम यहां मसाला फाड़े जा रहे हो.  बिंदास- अबे, आजकल मिलता ही कहां है. दो रुपए की पुडिय़ा थी. कमबख्तों को रहा नहीं गया. कोर्ट में पेटीशन डाल-डाल के नरक कर दिया.  मसाले पर बैन नहीं लगवा पाए तो उसके प्लास्टिक पाउच को ही टार्गेट बना लिया.  कोर्ट ने रोक लगा दी है, प्रोडक्शन बंद हो गया है, अब दो रुपए का मसाला ब्लैक में खरीदना पड़ रहा है.  हुआ कुछ नहीं, टेंशन किलो भर. मिल जाएं ये प्रकृति प्रेमी तो बताऊं.  रोडी- अमां, तुम तो हत्थे से ही उखड़ गए.  बेचारे पर्यावरण बचाने वालों पर क्यों गुस्सा निकाल रहे हो. कह तो वो सही ही रहे हैं.  बिंदास- अमां खाक सही कह रहे हैं. नेचर बचाओ, प्लास्टिक छोड़ो, कागज यूज करो.  मेरी गंगा मैया, मेरी गोमती मैया. सब दुकान चलाने के तरीके हैं गुरू.  घर में खाने को मिल रहा है, कमाई भी ठीक-ठाक ही है तो चलो, थोड़ा बौद्धिक हो जाए.  आजकल सोशल वर्क से बढिय़ा कहीं नेटवर्किंग नहीं होती. बड़े से बड़ा काम यूं निकल जाता है.  ज्यादातर अधिकारियों, बिजनेसमैन्स...

चकल्लस- ये कैसा 'विश्वकप'

Image
ICC World Cup Trophy रोडी- और क्या हाल हैं गुरु? बिंदास- अमां ठीक ही हैं, तुम बताओ? रोडी- कल का मैच देखा था क्या? बिंदास- पता नहीं बे, डेली तो इतने होते हैं. कितने देखूं? रोडी- अमां, जाओ. मिस कर गए तुम. क्या मैच था गुरू. अबे,  ऑयरलैंड ने इंग्लैंड को वो घुस के मारा है कि स्ट्रॉस भाई अपने स्ट्रॉ लगाकर ग्लूकोज पी रहे होंगे. बिंदास- अच्छा. सही में. आयरलैंड ने निपटा दिया. रोडी- और नहीं तो क्या, मेरा तुमसे कोई मजाक का रिश्ता है क्या?  अबे 300 के ऊपर चेज कर डाले. बिंदास- अरे छोड़ो, सच बताऊं फिक्स होगा मैच. रोडी- तुमको साले, हर दाल में काला ही दिखता है. बिंदास- अबे अब दाल ही काली हो चली है. पाकिस्तान तो पहले से बदनाम है.  करोड़ों के वारे न्यारे होते हैं. पिछले वल्र्डकप में नहीं देखा था.  फिक्सिंग के चक्कर में ही बॉब वूल्मर को मार डाला पाकिस्तानियों ने.  बड़ा डंका बजा कि स्कॉटलैंड यार्ड की पुलिस पहुंचेगी हत्या की जांच करने.  जानते हो, एक अकेला अधिकारी ही पहुंचा था.  अबे, करोड़ों डॉलर दांव पर ल...

dakar rally

Image
People watch from the Santa Rosa river as South Africa's driver Giniel De Villiers steers his Volkswagen with German co-driver Dirk Von Zitzewitz, during the stage 1 Victoria-Cordoba of the Dakar 2011 Rally, on January 2, 2011. (DANIEL GARCIA/AFP/Getty Images) Volkswagen's Nasser Al-Attiyah, from Qatar, and co-driver Timo Gottschalk, from Germany, compete in the 11th stage of the 2011 Argentina-Chile Dakar Rally between Chilecito and San Juan, Argentina, Thursday,Jan. 13, 2011. (AP Photo/Natacha Pisarenko) Followed by a TV helicopter, Volkswagen's Nasser Al-Attiyah, of Qatar, and co-driver Timo Gottschalk, from Germany, race in the eighth stage of the 2011 Argentina-Chile Dakar Rally between Antofagasta and Copiapo, Chile, Monday Jan. 10, 2011. (AP Photo/Natacha Pisarenko) Qatar's driver Nasser Al-Attiyah steers his Volkswagen (bottom) with German co-driver Timo Gottschalk, followed by Spain's driver Carlos Sainz with co-driver Lucas Cruz on January 10, 2011 ...

dakar

Image
Giofil Aprillia's Francisco "Chaleco" Lopez, from Chile, rides his motorcycle during the sixth stage of the 2011 Argentina-Chile Dakar Rally between Iquique and Arica in Chile, Friday, Jan. 7, 2011.  (AP Photo/Natacha Pisarenko) Czech Republic's Martin Plechaty rides his Yamaha quad during the first stage of the 2011 Argentina-Chile Dakar Rally between Victoria and Cordoba, Argentina on Sunday Jan. 2, 2011.  (AP Photo/Natacha Pisarenko) A biker races in the third stage of the 2011 Argentina-Chile Dakar Rally between San Miguel de Tucuman and Jujuy, Argentina, Tuesday Jan. 4, 2011. (AP Photo/Daniel Garcia) Congo's biker Frank Verhoestraete rides his Aprilia during the 11th stage of the 2011 Argentina-Chile Dakar Rally between Chilecito and San Juan, Argentina, Thursday Jan. 13, 2011.  (AP Photo/Natacha Pisarenko) A competitor rides in the dunes during the sixth stage of the Dakar Rally 2011 from Iquique to Arica January 7, 2011. (REUTERS/Eric Gaillard) P...

welcome 2011

Image
Fireworks light up the sky near the landmark Petronas Twin Towers during new year celebrations in Kuala Lumpur on January 1, 2011. (KAMARUL AKHIR/AFP/Getty Images) Fireworks explode over Copacabana beach during New Year celebrations in Rio de Janeiro, Brazil, Saturday, Jan. 1, 2010. (AP Photo/Felipe Dana) Skiers hold flares as they make their way down the mountain in Angel Fire, New Mexico on Friday, Dec. 31, 2010 to celebrate the new year. (AP Photo/Eric Gay) Fireworks burst over the Las Vegas Strip at midnight on New Year's 2011, as seen from Trump International Hotel. (AP Photo/Las Vegas News Bureau, Brian Jones) The New Year is greeted by a fireworks display on the Space Needle in Seattle, Washington on Saturday Jan. 1, 2011. (AP Photo / The Seattle Times, Jim Bates) Hardy Dutch swimmers brave the icy North Sea on January 1, 2011 in Scheveningen, Netherlands. An estimated record number of more than 10,000 participants took part in this year's traditional New Yea...