meri dunia me aakey mat jaa!!!
ये दो 'इंसान' शायद ये सोच रहे है कि
कौन से 'जानवर' उनके पीछे पड़ गए हैं
बेटा जल्दी से सड़क पार कर लो
कहीं कमबख्तों ने देख लिया
तो ऐसे मुह बाए देखेंगे जैसे
कभी बंदर नहीं देखा
मेरे बगल में आने के लिए
तुमने अपनी जान ही दांव पे लगा दी
जी नहीं मैं शेर कि बात कर रहा हूँ
न जाने कितनी बार तुमने मेरा रास्ता काटा
मैंने कुछ नहीं कहा
आज मैं तुम्हारा रास्ता क्या काट रहा हूँ
अचरज भरी निगाह से देख रहे हो
Comments
मुझे आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा! बहुत ही खूबसूरती से आपने तस्वीरों के साथ साथ विस्तारित रूप से प्रस्तुत किया है! बढ़िया लगा! आप भी मेरे जैसा पशु पक्षियों के शौकीन हैं!