meri dunia me aakey mat jaa!!!



ये दो 'इंसान' शायद ये सोच रहे है कि
कौन से 'जानवर' उनके पीछे पड़ गए हैं 

बेटा जल्दी से सड़क पार कर लो
कहीं कमबख्तों ने देख लिया 
तो ऐसे मुह बाए देखेंगे जैसे
कभी बंदर नहीं देखा

मेरे बगल में आने के लिए 
तुमने अपनी जान ही दांव पे लगा दी 
जी नहीं मैं  शेर कि बात कर रहा हूँ  





न जाने कितनी बार तुमने मेरा रास्ता काटा
मैंने कुछ नहीं कहा
आज मैं तुम्हारा रास्ता क्या काट रहा हूँ
अचरज भरी निगाह से देख रहे हो




 

Comments

mini said…
i think you very much love animls
Urmi said…
मेरे ब्लॉग पर आने के लिए और टिपण्णी के लिए बहुत बहुत शुक्रिया! मेरे अन्य ब्लोगों पर भी आपका स्वागत है!
मुझे आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा! बहुत ही खूबसूरती से आपने तस्वीरों के साथ साथ विस्तारित रूप से प्रस्तुत किया है! बढ़िया लगा! आप भी मेरे जैसा पशु पक्षियों के शौकीन हैं!

Popular posts from this blog

jeene ki wajah to koi nahi, marne ka bahana dhoondta hai

क्यों हमें दूसरों से प्यार की कमी लगती है?

dakar rally