last decade
किसी के लिए ये खुदा का कहर है
तो किसी के लिए भगवान का
कोई किस्मत को रो रहा है
तो कोई दिल में बदले बो रहा है
अपनी करनी को हम कब तक ईश्वर पर डालेंगे
वो बोलता नहीं तो क्या जानता नहीं
नैन आंसू जो लिए हैं
वो राहों के दिए हैं
लोगों को उनका सब कुछ देकर
मैं तो चला था सपने ही लेकर
कोई नहीं हैं मेरे अपने ये सपने हैं प्यार के
अपनी ही नस्ल को पूरी ताकत से मिटाने की कोशिश है
जरा जोर लगाओ कहीं कोई बच न जाए
किसी ने कहा 2012 में कयामत आएगी
मैंने कहा जी जरूर, 12 तो है अभी दूर
आओ मिलकर कयामत लाते हैं
एक-एक शहर उड़ाते चले जाते हैं
Comments