Posts

Showing posts from 2009

nature

Image
क्या बात है, क्या तस्वीर है, जैसे किसी ने अनार जलाया हो दूर से कितना खूबसूरत है ये ज्वालामुखी जरा उनसे पूछो जो इसके पड़ोसी हैं इसलिए किसी ने सही कहा है दूर से खूबसूरत दिखने वाली चीज खतरनाक भी हो सकती है किसी की सफलता पे हाय तौबा मचाने वाले जरा सोच जब तू सुकून से जिंदगी के लुत्फ़ ले रहा था वो आंधियों से घिरा एक एक कदम घिसट के तये कर रहा था ये खींचने वाले की निगाहें है जिसने इस तैरते भालू को खूबसूरत तस्वीर में बदल दिया और उस तस्वीर में सूरज की चमक से श्रृंगार कर दिया वरना किसे पता नही ये दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर है जब ये फोतोग्रफेर ऐसा कर सकता है तो तुम्हे क्या दिक्कत है तुम्हारे घर में तो कोई खतरनाक नही वह तो सब प्यार के ही भूखे है खूबसूरत झील, झील में घर, घर के बहार परी ये कुर्सी, वह क्या नज़ारा है पर, जरा तस्वीर को गौर से देखें, कुछ कमी नज़र आई क्या?? सिर्फ़ एक इंसान यहाँ होता तो क्या बात होती तस्वीर कुछ और ही बयां करती इंसान की कमी से एक तस्वीर की जान चली गई और तुम कहते हो मेरे घर में किसी की जरूरत ही नही

पानी-पानी रे, नयनों में भर जा

Image
इस गहरी पानी के नीचे गुफा में आने के लिए उन्होंने कितना जोखिम लिया जरा सी चूक और जान बह जाएगी पानी में अरे इसी का नाम तो जिंदगी है जितना ज्यादा रिस्क उतना ज्यादा मज़ा, क्यों है न!!! किसी को लहर दिख रही है, किसी को बोट मुझे तो बस यही दिख रहा है की ख़ुद पे विश्वास हो तो इस उफनाते समुद्र से भी मज़ा लेकर गुजरा जा सकता है कौन कहता है बर्फ पे चलना कठिन है भाई को देखो चढ़ता चला जा रहा है उसको तैरना आता है पर फ़िर भी वो पानी के उपर से छलांग लगा रहा है इसलिए कहता हूँ हर बात पे काबिलियत नही दिखानी चाहिए कभी-कभी ख़ुद को बचाना भी जरूरी होता है जो मौत लगते हैं तुझे , जिन्हे अपने से ज्यादा काबिल मानता है तू, जरा उनके kareeb जा के देख उनके भी तुम्हारी ही तरह aansu aatey होंगे

moments

Image
के मर जाऊं मैं, के लुट जाऊं मैं मिले जो तेरा साथ तो बहता चला जाऊं मैं खूबसूरती इंसान में नही देखने वाले की निगाहों में होती है बाकि सब सपने होते हैं अपने तो अपने होते हैं पता नही ये दोल्फिंस लड़ रही हैं या एन्जॉय कर रही हैं लेकिन इन्हे एकसाथ देखकर अच्छा लग रहा है अपने कुटुंब में रहने वालों को देखना अच्छा ही लगता है एक तमन्ना दिल की है रौशनी कभी तो मिलेगी जी भरके शिकायत तो आज भी नही कर सकता हूँ पर रौशनी कभी तो मिलेगी जी भर के ऐसी जीत भी किस काम की के साथ में एन्जॉय करने वाला कोई न हो

देर न हो जाए कही देर न हो जाए!!!

Image
वो कहते है मैंने इतना किया उसके लिए और उसी ने मुझे धोखा दे दिया एक न एक दिन उसे सबक सिखा के रहूँगा पर ये पेड़ क्या सोचते होंगे आँखों के सामने जिन्होंने काटा उनके बंधुओं को उन्ही को रहत भरी ठंडी छांव दे रहे है ये अपनी धुन में इतना बेंदाज़ हुआ मैं की अब छांव ढूंढता हूँ लंप पोस्ट के नीचे मेरे पिता ने जो बनवाई थी वो दीवार वहीँ है मेरे बेटे ने जो सजायी थी क्यारी भी वहीँ है नही है तो बस उस पेड़ की वो छांव जहाँ कभी घर से गुस्सा के मैं सोया करता

अकेले हैं तो क्या गम है!!!

Image
उसने तो बनाया है जहाँ तेरे लिए तू ही दीवारों में रहना चाहे तो वो क्या करे जो दीखता है वो होता नही दूर से तो हर चीज़ आसान और दिलकश नज़र आती है जिंदगी किसे पसंद नही पर हर जिंदगी में कसर रह ही जाती है वो कहते है ये हो नही सकता मैं कहता हूँ क्या कदम बढाया तुमने

दिन ढल जाए हाय!!!

Image
हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी छांव है कही, कही है धुप जिंदगी हर पल यहाँ जी भर जियो जो है समां कल हो न हो है दुनिया उसी जी जमाना उसी का मोहब्बत में जो हो गया हो किसी का कोई ये कैसे बताये की वो तनहा क्यों है वो जो अपना था वही किसी का क्यों है अकेले हैं तो क्या गम है

ऐसे न मुझे तुम देखो!!!

Image
मेरा ख्याल है की शायद ये जेट, जमीन के लिए कुछ यूँ गा रहा है जी करदा भैई जी करदा तैनू ओढ़ बिथावान जी करदा एक वारी हो एक वारी तू सीने नाल लग सोनिये ओ बल्ले बल्ले तू हाथ मेरा पकड़ सोनिये ऐसे न मुझे तुम देखो सीने से लगा लूँगा तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में बसा लूँगा हवा में उड़ने के लिए कितना बड़ा बनाना पड़ा मुझे और वो कहते है की घर संभालना कौन सी बड़ी बात है गर समंदर में गिरने से पहले इतने जहाज आसानी से जमीन पे उतर सकते है तो तुझे जिंदगी में और कितनी जगह चाहिए खुश रहने के लिए सुना था एक परिंदा जहाज की जान ले सकता है पर ये जहाज आखिर गिर क्यों नही रहा ये फोटोग्राफर की आर्ट है जरा सोचें उन लम्हों को जिनमे आप दोषी नही थे पर दिख रहे थे क्यों

तू न जा मेरे बादशाह!!!

Image
तू न जा मेरे बादशाह एक दाने के लिए एक दाना छोड़ दे खुदा का तुझे वास्ता मार न डाले मुझे ये तेरी फुरकत मुझे ये माना मेरी जान मोहब्बत (रेसिंग ) सज़ा है मजा इसमे इतना मगर किसलिए है वो एक बेकरारी अभी तक उधर थी वही बेकरारी इधर किसलिए है आज फिर जीने की तमन्ना है आज फिर मरने का इरादा है अपने ही बस में नही मैं दिल है कही तो हूँ कही मैं मॉस के एक टुकडे ने दुनिया के सबसे खतरनाक जीव को पानी से निकलने पे मजबूर कर दिया uske उसके पास अनुभव सदियों का है और ताकत भी सदियों की और तू इंसान जो उसके सामने पैदा हुआ ये कहता है के कोई ताकत मुझसे फलाना काम करवा ही नही सकती हाहाहा पेट की भूख क्या होती है पता है तुझे रिमझिम घिरे सावन सुलग सुलग जाए मन घिरे आज इस मौसम में लगी कैसी ये अगन

वही पुराना राग पर अलग है अंदाज़

Image
कठिनाई में डूबा हुआ वो सैनिक हूँ मै जिसे पता है वो इसे पार कर के रहेगा जरा सी नज़र क्या हटी मै आ पहुँचा जमीन पे ठीक है आज तुने दांव दे दिया घोडे पर हम भी वो इंसान है जो तेरे को सरपट न दौराया तो नाम नही एय मिटटी तेरा भी जवाब नही हर बार ज्यादा लम्बी छलांग लगाने की कोशिश में जैसे ही तुझे रौंदने के लिए गिरने लगता हूँ अपना अंचल फैलाके गोद में भर लेती है मुझे जो तुने किया है उसका फल तो लेता जा किसी के दिल पे चलायी थीं गोलियां वापस खली खोक्के तो लेता जा

सपने तो अपने होते है

Image
कहते है खूबसूरती कि अपनी कीमत होती है इस रेस में भी शायद यही कुछ हुआ बारिश में चल रही इस मोटो जीपी कि रेस में विन्नेर कोई न हो सका सारे ड्राईवर एक्सीडेंट के शिकार हो गए ... रेत कि जमीन पे उलट के चल के दिखा खिसकती जमीन को जरा हाथों से पकड़ के दिखा हैं दुनिया में ऐसे तमाम जो तेरे इस कदम पे हंसते होंगे पर जिस दिन मिला एक तेरे जैसा, हंसने वाले तेरी सफलता पे रोते होंगे... दीवारों से मिलके रोना अच्छा लगता है हम भी पागल हो जायेंगे ऐसा लगता है वो पल जो सिर्फ़ मेरा है वो पल जो हर पल मेरे पास है उस पल के लिए पूरी जिंदगी बहा दूँ कि लहरों पे उड़ने का वो पल एक बार मिल जाए मुझे कि उड़ जाऊं मैं...कि बह जाऊं मैं दिल में एक लहर सी उठी है अभी कि आसमान पे चढ़ जाऊं मैं...

nazare kaise kaise

Image
ye mahila ek aisi toilet me pravesh karne ki himmat juta rahi hai...jo.... andar se kuch aisi dikhti hai...hahahahaha

मौत का kissss...

Image
सच्चाई ये है कि ये मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान इस फौजी के ऊपर शार्क झपट रही है। सोच में थोड़ा ट्विस्ट लाएं और सोचें कि शार्क के मन में क्या चल रहा होगा...कहीं ऐसा तो नहीं... समुंदर में नहाके और भी नमकीन हो गए हो!!! सच्चाई ये है कि ये बेचारा सर्फर अभी स्टैण्ड लेने ही जा रहा था कि सामने आती लहर में इसे शार्क दिख गई और इसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई...सोचें इस सर्फर के मन में क्या चल रहा होगा... मछली जल की रानी है...जीवन उसका पानी है...देख लेगी तो खा जाएगी, नहीं लौटे तो आ जाएगी!!! इस ग्लाइडर को जब ट्रक ड्राइवर ने अपनी तरफ आते देखा तो गाड़ी छोड़ कूद पड़ा और भाग खड़ा हुआ...सोचो उस ड्राइवर के दिल में क्या चल रहा होगा... मैं निकला...ओ गड्डी लेके...ओ रस्ते पे...वो सड़क पे...इक मोड़ आआआया...मैं उत्थे दिल छोड़ आया!!! बेचारा ये तो ट्रेन से खूबसूरत नजारों की फोटोग्रॉफ ले रहा था, पर ये क्या...अरे रेरे रे...अरे हमारी ट्रेन तो नीचे जा रही है....सोचो फोटोग्रॉफर क्या सोच रहा होगा.... मौत से क्या डरना...उसे तो आना है...दो सेकेण्ड की है जिंदगी...हमें अपना फर्ज निभाना है!!!