nature
क्या बात है, क्या तस्वीर है, जैसे किसी ने अनार जलाया हो
दूर से कितना खूबसूरत है ये ज्वालामुखी
जरा उनसे पूछो जो इसके पड़ोसी हैं
इसलिए किसी ने सही कहा है
इसलिए किसी ने सही कहा है
दूर से खूबसूरत दिखने वाली चीज
खतरनाक भी हो सकती है
किसी की सफलता पे हाय तौबा मचाने वालेजरा सोच जब तू सुकून से जिंदगी के लुत्फ़ ले रहा था
वो आंधियों से घिरा एक एक कदम घिसट के तये कर रहा था
और उस तस्वीर में सूरज की चमक से श्रृंगार कर दिया
वरना किसे पता नही ये दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर है
जब ये फोतोग्रफेर ऐसा कर सकता है
तो तुम्हे क्या दिक्कत है
तुम्हारे घर में तो कोई खतरनाक नही
वह तो सब प्यार के ही भूखे है
Comments