उसने तो बनाया है जहाँ तेरे लिए
तू ही दीवारों में रहना चाहे तो वो क्या करे
जो दीखता है वो होता नही
दूर से तो हर चीज़ आसान और दिलकश नज़र आती है
जिंदगी किसे पसंद नही
पर हर जिंदगी में कसर रह ही जाती है
वो कहते है ये हो नही सकता
मैं कहता हूँ क्या कदम बढाया तुमने
Comments