moments
मिले जो तेरा साथ तो बहता चला जाऊं मैं
अपने तो अपने होते हैं
पता नही ये दोल्फिंस लड़ रही हैं या एन्जॉय कर रही हैं
लेकिन इन्हे एकसाथ देखकर अच्छा लग रहा है
अपने कुटुंब में रहने वालों को देखना अच्छा ही लगता है
रौशनी कभी तो मिलेगी जी भरके
शिकायत तो आज भी नही कर सकता हूँ
पर रौशनी कभी तो मिलेगी जी भर के
ऐसी जीत भी किस काम की के साथ में एन्जॉय करने वाला कोई न हो
Comments