सपने तो अपने होते है
इस रेस में भी शायद यही कुछ हुआ
बारिश में चल रही इस मोटो जीपी कि रेस में विन्नेर कोई न हो सका
सारे ड्राईवर एक्सीडेंट के शिकार हो गए ...
खिसकती जमीन को जरा हाथों से पकड़ के दिखा
हैं दुनिया में ऐसे तमाम जो तेरे इस कदम पे हंसते होंगे
पर जिस दिन मिला एक तेरे जैसा, हंसने वाले तेरी सफलता पे रोते होंगे...
हम भी पागल हो जायेंगे
ऐसा लगता है
वो पल जो हर पल मेरे पास है
उस पल के लिए पूरी जिंदगी बहा दूँ
कि लहरों पे उड़ने का वो पल एक बार मिल जाए मुझे
दिल में एक लहर सी उठी है अभी
कि आसमान पे चढ़ जाऊं मैं...
Comments