मैं पीएम इन वेटिंग, ये पीएम, वो पीएम इन वेटिंग, फि‍र ये पीएम




लालू- मोदी जी आ रहे हैं, बिठाएंगे कहां। 
मुलायम- अए पान मंती जी हैं, हमाए साथ ही बैठेंगे औ का। 
लालू- ऊ तो ठीक है, देखिएगा ज्‍यादा चिपक न जाएं, पॉलिटिकल सुसाइड हो जाएगा। 
मुलायम- ऐ क्‍या लालू जी, रानीति में कोए दोत या दुश्‍मन नहीं होता। आप तो अपने समर्थकों जैसी बात करने लगे। 
लालू- हां ऊ तो ठीक है। वैसे भी हमको तो चुनाव अब लडना नहीं है। और आप भी तो--
मुलायम- ऐ ऐसे मौकों पर शुभ-शुभ बोलिए लालू जी। हम 2019 की तैयारी में लगे हैं। 
लालू- तो पीएम बैठेंगे, दो पीएम इन वेटिंग के साथ। हाहाहाहा 
मुलायम- जादा न खेलिए, तिलक है, बरात नहीं आएगी। 
लालू- आप तो बुरै मान गए।

Comments

Popular posts from this blog

jeene ki wajah to koi nahi, marne ka bahana dhoondta hai

ankahii

क्यों हमें दूसरों से प्यार की कमी लगती है?