हर पल को तो ऑनलाइन कर रहा हूं मैं





हर पल को तो ऑनलाइन कर रहा हूं मैं

खत लिखता था, ईमेल कर रहा हूं मैं

रेडियो पर गाने सुनता था कभी

यूट्यूब पर लाइव मजे ले रहा हूं मैं

किराए के वीसीआर की वो रातें खत्म हुईं

टोरेंट से ही मूवी देख ले रहा हूं मैं

ऑनलाइन की और क्या कहानी सुनाऊं तुम्हें

सुबह का अखबार भी वहीं पढ़ रहा हूं मैं

तुम कहती हो प्यार नहीं करता तुमसे

देखो कितनों को फेसबुक पर दिल बांट रहा हूं मैं

एक तुम्हीं तो थी जो समझती थी मुझे

अपने ब्लॉग पर भी ये दु:ख बांट रहा हूं मैं

कहती हो, मुझे कुछ महसूस नहीं होता

क्या इसके बिना ही जिंदगी ऑनलाइन कर रहा हूं मैं


Comments

kshama said…
तुम कहती हो प्यार नहीं करता तुमसे

देखो कितनों को फेसबुक पर दिल बांट रहा हूं मैं

एक तुम्हीं तो थी जो समझती थी मुझे

अपने ब्लॉग पर भी ये दु:ख बांट रहा हूं मैं

कहती हो, मुझे कुछ महसूस नहीं होता

क्या इसके बिना ही जिंदगी ऑनलाइन कर रहा हूं मैं
He bhagwaan!!...ise kya kaha jaye!!!!
Ajayendra Rajan said…
He bhagwaan!!...ise kya kaha jaye!!!! good comment...hai na confusing...kuch aisi hi life dekh raha hoon apne aaspas ke logon ki
Unknown said…
mast likha hai bhaiya, sari bhavnayen to digital hoti ja rahi hain

Popular posts from this blog

jeene ki wajah to koi nahi, marne ka bahana dhoondta hai

क्यों हमें दूसरों से प्यार की कमी लगती है?

dakar rally