population
ये भीड़ आज की नहीं है
सदियों से ये जीव यहां जुटते आ रहे हैं
मौसम बदलेगा, रुखसती हो जाएगी
मगर मजाल है कि इस तट को कोई फर्क पड़े
ये जैसा था, वैसा ही बना रहेगा
पर मेरा दावा है, एक इंसान यहां छोड़ दो
और अगले साल इस तट में सदियों सा बदलाव देख लो
जिस हीरे को तू प्यार की सौगात मानता है
जिस हीरे को तू सफलता की निशानी मानता है
वही हीरा जाने कितनों की मौत का कारण बन चुका है
नहीं है यकीन तो जरा इस हीरे की खान को गौर से देखें
सोचो, बर्फ की इस तैरती चट्टान पर बैठीं
इन पेंग्विन्स का दिमाग इंसानी हो जाए
वादा है, थोड़े समय में बर्फ गायब हो जाएगी
और पेंग्विन बोटहाउस में रहने लगेंगीं
समुद्र इतना गंदा होगा, कि देखते ही बदबू आएगी
पीछे दिख रही पहाड़ी में शॉपिंग काम्प्लेक्स की लाइटें चमक रही होंगीं
यहां नेचर के अलावा सब कुछ दिखेगा
Comments