going wild
इस सर्द समंदर में डूबने से अच्छा है
चलो शिकार की लाश की कश्ती बना ली जाए
वो शिकार भी करते हैं तो साथ मिलकर
हम चाय भी पीते हैं अकेले-अकेले
वो भूखे होते हैं तो ही हमला करते हैं
हम सुकून में बैठे-बैठे हमले पर हमले करते रहते हैं
उस 'जहां' की तलाश में हूं
जहां से 'जहां' खत्म होता हो
मुझे भी देखना है कि
खुद को खत्म होते देख
'जहां' कैसा महसूस करता है
जिस ऊंचाई पर पहुंचने के लिए
हमें इतनी मेहनत करनी पड़ी
ये परिंदा वहां झट से पहुंच जाता है
हमारे पास पैर हैं तो उसके पास पर
सच है हर जीव की अपनी सीमा है
पर इंसान को छोड़ हर जीव अपनी सीमा पहचानता है
Comments