Posts

Showing posts from 2014

‘याद रखना हम न तो भूलते हैं न ही माफ करते हैं.’

Image
- पेशावर आतंक के बाद करुणा में डूबे एक देश को याद दिलाने की कोशिश अजयेंद्र राजन कुछ समय पहले मैंने एक मूवी देखी थी, नाम था म्यूनिख. ये फिल्म उस देश की इच्छाशक्ति और कभी हार नहीं मानने के उन कदमों को रेखांकित करती है, जिसमें वह आतंकियों के घर फूल भेजता है और लिखकर देता है, ‘याद रखना न हम भूलते हैं न ही माफ करते हैं.’  ये उस देश की कहानी थी, जिसने आतंकवाद का दंश हमारी तरह ही झेला और आज भी झेल रहा है लेकिन वह भावनाएं किनारे रखकर पूरी रणनीति और सजगता के साथ इसका मुकाबला कर रहा है. इजरायल. जी हां, चलिए आपको बताते हैं कि आतंकवाद से लड़ने की रणनीति और इच्छाशक्ति कहते किसे हैं, फिल्म के बाद विकीपीडिया से काफी तथ्य मिले, जिन्हें आपसे शेयर कर रहा हूं. 1972 के म्यूनिख ओलिंपिक्स में फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन ब्लैक सेप्टेंबर और फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (पीएलओ) के ग्रुप ने इजरायल की ओलिंपिक टीम के 11 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया. इसके जवाब में इजरायल ने मोसाद के निर्देशन में एक गुप्त ऑपरेशन शुरू किया, जिसे हम रैथ ऑफ गॉड (ईश्वर का कहर) या ऑपरेशन बायोनेट (ऑपरेशन कोप) भी कहते हैं...

इंसानों के कानून में थोड़ा जंगल का कानून मिलाते हैं

नेलसन मंडेला ने कहा था कि उन्होंने जीवन के 27 साल कैद में गंवा दिए लेकिन फि‍र भी वह इसके लिए जिम्मेदार सभी लोगों को माफ करते हैं। अगर वे माफ कर सकते हैं तो उनकी जनता को भी माफ करना होगा। मंडेला की बात यहां मैं सिर्फ इसलिए रख रहा हूं क्‍योंकि उनकी महान लड़ाई अश्वेेतों को आजादी दिलाने के लिए थी, उन्हें सम्मान दिलाने के लिए थी। वहां दुश्‍मन सामने दिखाई दे रहा था, उसके अत्‍याचार सामने दिख रहे थे, आपको  पता था कि ये गोरों ने किया है। लेकिन ऐसे समाज में मंडेला क्‍या निर्णय लेते, जिसमें नस्‍लभेद की कोई बात ही नहीं, यहां किसी भी लड़की को उठाओ और चीर डालो। आज जिस तरह चारों तरफ हमारे भारत में बलात्कार की वीभत्स और भयावह घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमें इज्ज‍त लूटने के बाद दरिंदगी का ऐसा नंगा नाच हो रहा है कि जानवर भी देखे तो सिहर जाए। ऐसे समाज को सुधारने के लिए क्या मंडेला और गांधीजी की माफी, शांति से काम चलेगा? देश के सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐसी ही घटना कल देखने को मिली। यकीन मानिए मुझे लगा कि वह महिला मेरे ही परिवार का अंग थी और ऐसे दरिंदों को खुद सजा देने की की भ...

कहीं न कहीं तानाशाही रवैये की बू आती है!

पुच्‍चू- और भाई क्‍या हाल है, आज बड़ा गमगीन से लग रहे, सब ठीक तो है। चुन्‍नू- नहीं भाई सब ठीक है, बस एक खबर में परेशान कर दिया है, बिहार के समस्‍तीपुर में एक युवक की आपसी रंजिश में कुछ लोगों ने जानवरों जैसा बर्ताव करते हुए उसे चाकुओं से गोद डाला, यही नहीं उसके चेहरे का मांस उतार लिया और दोनों आंखें फोड़ डालीं। ये क्‍या है, यार खबर पढ़कर दिल तड़प सा गया। पुच्‍चू- जाने दो यार, ये हमारे समाज की ऐसी बुराई है जिसे दूर करना असंभव है, हम इंसान कब जानवर बन जाएं कुछ पता है क्‍या। चुन्‍नू- उन लोगों ने ये भी नहीं सोचा कि उस युवक से जुड़ा हर सदस्‍य आज प्रतिशोध की भावना में जी रहा होगा, उसकी तो जिंदगी बर्बाद हो ही गई। हम पुलिस को दोष जरूर दे देंगे लेकिन सच ये है कि हम जानवर ही हैं। कोई सरकार या कोई पुलिस इसे नहीं रोक सकती। कभी-कभी तो लगता है कि तानाशाही देश में आ जाए तो ही बेहतर। पुच्‍चू- वो तो आती दिख रही है भाई। चुन्‍नू- अमां, कहां आ रही है। पुच्‍चू- बोलने से पहले मैं ये जरूर बता दूं कि मैं किसी भी दल विशेष से संबंध नहीं रखता, नहीं तो खाली-पीली तुम मुझ पर पिल पड़ोगे। पुच्‍चू- मैं दरअसल बात ...

चले थे तीर से लालटेन फोड़ने, ससुरी कमान ही जल गई

चुन्नू भाई - अमां विजय, बड़े कमजोर लग रहे हो, सुना है भौजाई मेहनत बहुत कराती हैं. हा, हा, हा, अरे पुत्तू जरा बढ़िया चाय बनाओ और हां राजू के यहां जरा दो पान बोल दो, 64, 32 किमाम इलायची और देखना चूना बोल देना कम लगाएगा. साला कल से मुंह काट दिहिस है. और सुनाओ पुच्चू भाई कहां गुमसुम हो. पुच्चू तिवारी- अबे गुमसुम नहीं है, तुम्हें देख रहे हैं बड़े तफरीह के मूड में दिख रहे हो. साले कल तक तो मसाला फाड़ते थे, ये पान कहां से शुरू कर दिया. चुन्नू- अमां, दूरियों से प्यार बढ़ता है, इसीलिए कुछ दिन के लिए गुटखा से दूरी बना ली है, कुछ दिन बाद खाएंगे तो ज्यादा मजा देगा. पुच्चू- हां, ये तो सही कह रहे हो तुम देखो बिहार में गुटखा वापस खाने की तैयारी है. चुन्नू- अमां क्या-क्या बोलते रहते हो, ये बिहार कहां से आ गया. पुच्चू- इसीलिए कहते हैं अनुभव की कमी है तुममें. कॉमन सेंस इज नॉट अ वैरी कॉमन थिंग. चुन्नू- हां, तुम हीं तो काबिल हो, अब ज्ञान बखारोगे. पुच्चू- अरे, बिहार में देखा नहीं कभी साथ रहने वाले लालू और नीतीश एक बार फिर साथ हो गए हैं. मतलब गुटखा वापस खाने की तैयारी है कि नहीं, कई साल हो गए थे पा...

यह हार एक विराम है

Image
यह हार एक विराम है जीवन महासंग्राम है तिल-तिल मिटूँगा पर दया की भीख मैं लूँगा नहीं। वरदान माँगूँगा नहीं। स्‍मृति सुखद प्रहरों के लिए अपने खंडहरों के लिए यह जान लो मैं विश्‍व की संपत्ति चाहूँगा नहीं। वरदान माँगूँगा नहीं। क्‍या हार में क्‍या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं संधर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही। वरदान माँगूँगा नहीं। लघुता न अब मेरी छुओ तुम हो महान बने रहो अपने हृदय की वेदना मैं व्‍यर्थ त्‍यागूँगा नहीं। वरदान माँगूँगा नहीं। चाहे हृदय को ताप दो चाहे मुझे अभिशाप दो कुछ भी करो कर्तव्‍य पथ से किंतु भागूँगा नहीं। वरदान माँगूँगा नहीं।    -शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ (People) The childhood. (Photo by Antonio Gibotta/National Geographic Photo Contest)

ये वो गैरजरूरी...

Image
गर मौत से मुलाकात के इंतजार में हो तो अपने बैंक एकाउंट पर गौर करना देखो जितना भी रुपया पड़ा है न ये वो गैरजरूरी अतिरिक्त काम था, जो तुमने किया Going Solo Photograph by Jimmy Chin, National Geographic Determined to finish a new route, superclimber Alex Honnold dangles from an overhang on Oman's Musandam Peninsula. After pushing as far as possible on the rock, a deepwater solo climber simply lets go.

‘अच्छा इंसान’ को ‘सफलता’ से जोड़ता गया

Image
मां के सहारे चलकर जीना सीखता गया  फिर धीरे-धीरे उनकी उम्मीदों पर सवार होता गया वो कहती रहीं कि इंसान हो ‘अच्छा इंसान’ ही बनना बेटा मैं नामुराद ‘अच्छा इंसान’ को ‘सफलता’ से जोड़ता गया- अजयेंद्र राजन  The Pilgrim Bride Photograph by  Shahnewaz Karim , National Geographic Your Shot   "A newlywed bride waits for her husband before boarding the special train in Kamlapur Railway Station in Dhaka, Bangladesh," writes Your Shot contributor Shahnewaz Karim of this picture chosen for publication in the Spontaneous Adventure  assignment. "The  mehendi  in her hand is still showing as the light seeps through the roof and the people 'seated' there for the journey. This pilgrimage home is to enjoy the Eid festival with family."

दुनिया बेईमान हो गई

Image
कौन कहता है दुनिया बेईमान हो गई मैंने बस इस बच्चे को देख लिया है