moods & moments


He is able who thinks he is able- Budha


मेरी समझदारी ने मेरी जिंदगी कैसी बना डाली है
कि  अब तो पानी में भीगने से डर लगता है,
भीग गया तो बीमारी का डर सताता है
कीचड तो देखकर  नफरत होती है
वो भी क्या दिन थे, जब समझदानी थोड़ी छोटी थी
और कीचड में लोट-लोट कर  मस्ती आती थी
जिस बारिश का  मजा आज मैं घर में दुबककर चाय पकोडिय़ों में खोजता हूं
तब तो सिर्फ घर से निकलते ही सड़क पे  मजा आ जाता था


All things are artificial, for nature is the art of God.

 बताओ हमारा हीरो कौन
वो जो रोज कुछ न कुछ बेचता फिरता है 
या वो जो थोड़ा सा खरीद के जिंदगी के मजे ले रहा है


 ये पिता अपने बेटे के  पास नहीं बैठ सकता
पर उसी के बेटे के पैरों तले बैठा है
इसी को परिवार कहते हैं
असल से ज्यादा सूद का लालच इंसान में होता है
ये पिता भी तो कुछ ऐसा ही करता दिख रहा है
बेटे यानी असल की  चिंता नहीं
वो तो बस सूद यानी पोते के साथ रहना चाहता है
है कोई पश्चिमी देश ऐसा, जहां ऐसा होता है
और तुम कहते हो, वो ज्यादा एडवांस हैं!!!\
 
 

अगर परिस्थिति आपके अनुकूल हो
तो आप भी लाजवाब साबित हो सकते हैं
सूखे हुए इस पेड़ पर देखो
कितनी जिंदगियां पंख फड़-फड़ा रही हैं
शायद इस झील में ठहरने की मजबूरी ने
इन परिंदों ने इस सूखे पेड़ को विश्रामस्थल बना दिया 



 जाल खींच रहे इन मछुआरों में हर किसी की अपनी सोच होगी
कई ऐसे भी होंगे, जो एक-दूसरे को पसंद न करते हों
पर यहां सब एक साथ जोर लगा रहे हैं
और हम घर में चार भाई,
एक साथ रह नहीं पाते 
अपनी-अपनी कमाई से अपना-अपना घर चलाते हैं
सोचो हमारी अपनी-अपनी कमाई से सिर्फ एक घर चले तो कैसा रहे? 

 
I can no longer obey;
I have tasted command,
and I cannot give it up


There are only two mistakes one can make along the road to truth
not going all the way, and not starting


The surest way to remain poor is to be an honest man

Comments

दिलीप said…
chitron aur kavita ke maadhyam se bahut kuch sikha diya sir

Popular posts from this blog

jeene ki wajah to koi nahi, marne ka bahana dhoondta hai

क्यों हमें दूसरों से प्यार की कमी लगती है?

dakar rally