किसी के दर्द को बेचने कि कोशिश है उनका दर्द बिकेगा तो अपना कम हो जायेगा ये कौन सी दरिंदगी बुन रहे हैं हम पहले दर्द दे के कमाते हैं फिर दर्द बेच के कमाते हैं तुम ये नहीं कर सकती...तुम वो नहीं कर सकती लड़कियों को ये नहीं करना चाहिए लड़कियों को वो नहीं करना चाहिए अरे हटाओ!!! मुझे जो जी में आएगा करूंगी तुम्हे रोकना है तो रोक के दिखाओ... मिटटी से सना हाथ देख रहे हो जान थी तो बुलंदी से दुनिया में उठता था कहता था जो चाहे कर सकता हूँ इससे खूबसूरत रंग कहा से लाऊं कि देखते ही आंसूं छलक पड़ें तुम्हारे वो चलते थे तो दुनिया झुकती थी इतने काबिल इंसान थे वो कि इंसानों पे राज करके, खुदा को चुनौती देते थे खुद को बचाए रखने को हजारों जतन कर डाले पर सदियों बाद मिले तो बिखरे-बिखरे से वह रे हम!!! दुनिया जीतने का हौसला दिल में संजोये इस मुकाम पे पहुँच चुके हैं कि अब तो बकरियों से भी सहम के रहते हैं मसल के जिंदगी, मौत को परोसने को जी करता है...
एक बेहद सम्पन्न परिवार के शख्स हैं . जीवन की सभी जरूरतें उनकी आसानी से पूरी हो जाती हैं . काम - धंधे के लिहाज से वो भी काफी सफल हैं . समाज में उनकी छवि भी अच्छी है . माता - पिता , पत्नी , बच्चे सब खुश दिखाई देते हैं . वो शख्स भी परिवार और समाज सभी जगह अपनी छवि अच्छी बनाए हुए है . लेकिन उसके अंदर हमेशा एक निराशा घेरे रहती हैं . उसे लगता है कि उसे कोई उतना प्यार नहीं करता . वो किसी भी दोस्त आदि को जितनी शिद्दत से चाहता है , उसे धोखा या चालाकी या कम तरजीह ही मिलते हैं . जब उसे किसी के साथ की जरूरत पड़ती है तो कोई नही होता . वह खुद अपनी क्षमता के हिसाब से सबके लिए बेहतर साबित होने की कोशिश करता है . चाहे दोस्त हो या परिवार सभी के लिए वह समय देने की कोशिश करता है . लेकिन उसे भी प्यार चाहिए , ये कोई नहीं समझता . उसे लगता है कि सब उसे बेवकूफ ही बनाते हैं . लाखों रुपए उसके अब तक इसी में जाया हो चुके हैं . समय बीतने के साथ ही धीरे - धीरे अब उसकी स्थिति कुछ ऐसी हो गई है कि परिवार और चंद करीबी लोगों के अलावा ज्यादातर लोगों से वह दूर होता जा रहा है . हमेशा उत्साह में रहने वाला वो शख्स अब कभी भी मि...
People watch from the Santa Rosa river as South Africa's driver Giniel De Villiers steers his Volkswagen with German co-driver Dirk Von Zitzewitz, during the stage 1 Victoria-Cordoba of the Dakar 2011 Rally, on January 2, 2011. (DANIEL GARCIA/AFP/Getty Images) Volkswagen's Nasser Al-Attiyah, from Qatar, and co-driver Timo Gottschalk, from Germany, compete in the 11th stage of the 2011 Argentina-Chile Dakar Rally between Chilecito and San Juan, Argentina, Thursday,Jan. 13, 2011. (AP Photo/Natacha Pisarenko) Followed by a TV helicopter, Volkswagen's Nasser Al-Attiyah, of Qatar, and co-driver Timo Gottschalk, from Germany, race in the eighth stage of the 2011 Argentina-Chile Dakar Rally between Antofagasta and Copiapo, Chile, Monday Jan. 10, 2011. (AP Photo/Natacha Pisarenko) Qatar's driver Nasser Al-Attiyah steers his Volkswagen (bottom) with German co-driver Timo Gottschalk, followed by Spain's driver Carlos Sainz with co-driver Lucas Cruz on January 10, 2011 ...
Comments
gaane ki line se kahne ka falsafa. Andaaz accha hai. sari umra mar-mar ke jee liye. Ab to baksh do. KHALIFA ke saath JEEVAN gujarne do.
Jai Bihar.