nature
क्या बात है, क्या तस्वीर है, जैसे किसी ने अनार जलाया हो दूर से कितना खूबसूरत है ये ज्वालामुखी जरा उनसे पूछो जो इसके पड़ोसी हैं इसलिए किसी ने सही कहा है दूर से खूबसूरत दिखने वाली चीज खतरनाक भी हो सकती है किसी की सफलता पे हाय तौबा मचाने वाले जरा सोच जब तू सुकून से जिंदगी के लुत्फ़ ले रहा था वो आंधियों से घिरा एक एक कदम घिसट के तये कर रहा था ये खींचने वाले की निगाहें है जिसने इस तैरते भालू को खूबसूरत तस्वीर में बदल दिया और उस तस्वीर में सूरज की चमक से श्रृंगार कर दिया वरना किसे पता नही ये दुनिया का सबसे खतरनाक जानवर है जब ये फोतोग्रफेर ऐसा कर सकता है तो तुम्हे क्या दिक्कत है तुम्हारे घर में तो कोई खतरनाक नही वह तो सब प्यार के ही भूखे है खूबसूरत झील, झील में घर, घर के बहार परी ये कुर्सी, वह क्या नज़ारा है पर, जरा तस्वीर को गौर से देखें, कुछ कमी नज़र आई क्या?? सिर्फ़ एक इंसान यहाँ होता तो क्या बात होती तस्वीर कुछ और ही बयां करती इंसान की कमी से एक तस्वीर की जान चली गई और तुम कहते हो मेरे घर में किसी की जरूरत ही नही