Posts

Showing posts from March, 2011

चकल्लस- होली की चकल्लस:)

इस बार की होली खास है, पूर्णमासी का चांद कुछ ज्यादा ही पास है, हर कहीं चकल्लस और उल्लास है, कोई कहे बात है पक्की, कोई कहे बकवास है, खूब चले रंग और चढ़ जाए भंग तो मोहल्ले में हिट 'रोडी' और 'बिंदास' है. होली के पहले ऐसी सनसनी कभी नहीं थी. सुपरमून, सुनामी, विकीलीक्स और जपान के न्यूक्लियर प्लांट लीक सब एक साथ. बची-खुची कसर टीवी चैनल्स पूरी किए दे रहे हैं. सुपरमून और जापान संकट पर सब ज्ञान बघार रहे हैं तो चौराहे के रोडी और बिंदास मियां पर भला असर क्यूं नही होगा. क्या कहा, रोडी और बिंदास को नहीं जानते? अरे हमारे-आपके नुक्कड़ के वो अड़ीबाज हैं, जिनके सवाल और एक्सपर्ट कमेंट्स के बिना कोई समस्या हल ही नहीं हो सकती. तो बात हो रही थी एक तरफ सुपरमून में होलिका दहन की तैयारी. बिंदास- अबे होलिका को ज्यादा ऊंचा मत करो. डेंजर हो सकता है. रोडी- क्यों बिंदास बॉस? होलिका जितनी ऊंची, लपट उतनी ही जोरदार होगी ना? बिंदास- समझा करो, देख नहीं रहे चंाद कितनी नजदीक है. कहीं लपट हींच लिहिस तो सब तरफ आग ही आग दिखेगी. देख नहीं रहे जापान में क्या हुआ. बिंदास- अमां रोडी, बड़े हैरान-प...

चकल्लस- जापान, बारिश और यादव जी की कार

रोडी- अरे पप्पू भाई, दो चाय बनवा देना. देखना पत्ती थोड़ी तेज हो. क्यों बे तुम काहे को परेशान बैठे हो. बिंदास- अबे हमें कौन सी परेशानी, सोच रहे हैं आजकल लोगों को चर्चा का नया मुद्दा मिल गया है. न्यूक्लियर बारिश. रोडी- ये क्या है? बिंदास- किस दुनिया में रहते हो, चाय का ऑर्डर तो ऐसे देते हो जैसे, न जाने कितने परेशान हो. साले भूसा भरा है क्या तुम्हारे दिमाग में? देख नहीं रहे आजकल जापान में न्यूक्लियर पावर प्लांट में धमाके हो रहे हैं और एसएमएस चल रहे हैं कि तेजाबी बारिश होने की संभावना है. अगर आपके यहां बारिश हो रही है तो उसके थमने तक घर से बाहर न निकलें. रोडी- अच्छा तो ये बताओ.... हम कहें..... क्या कह रहे हो. लेकिन भाई क्या सही में तेजाबी बारिश होगी. बिंदास- पता नहीं, सुन तो रहे हैं. टीवी चैनल वाले भी चिल्ला-चिल्लाकर यही बता रहे हैं. सच ही होगा. रोडी- अबे तो हम कहां मर रहे हैं. हमारे जैसे लोग मरते नहीं हैं. मैं तो शिद्दत से 2012 का इंतजार कर रहा हूं, गुरू अगर दुनिया खत्म हुई तो अपन तो मजे सी जीएंगे. न कोई टोकने वाला, न कोई रोकने वाला. बिंदास- लेओ चाय पीओ. रोडी- अच...

चकल्लस- आई लव नेचर, आई हेट करप्शन

Image
रोडी- लेओ, दुनिया में आग लगी है और तुम यहां मसाला फाड़े जा रहे हो.  बिंदास- अबे, आजकल मिलता ही कहां है. दो रुपए की पुडिय़ा थी. कमबख्तों को रहा नहीं गया. कोर्ट में पेटीशन डाल-डाल के नरक कर दिया.  मसाले पर बैन नहीं लगवा पाए तो उसके प्लास्टिक पाउच को ही टार्गेट बना लिया.  कोर्ट ने रोक लगा दी है, प्रोडक्शन बंद हो गया है, अब दो रुपए का मसाला ब्लैक में खरीदना पड़ रहा है.  हुआ कुछ नहीं, टेंशन किलो भर. मिल जाएं ये प्रकृति प्रेमी तो बताऊं.  रोडी- अमां, तुम तो हत्थे से ही उखड़ गए.  बेचारे पर्यावरण बचाने वालों पर क्यों गुस्सा निकाल रहे हो. कह तो वो सही ही रहे हैं.  बिंदास- अमां खाक सही कह रहे हैं. नेचर बचाओ, प्लास्टिक छोड़ो, कागज यूज करो.  मेरी गंगा मैया, मेरी गोमती मैया. सब दुकान चलाने के तरीके हैं गुरू.  घर में खाने को मिल रहा है, कमाई भी ठीक-ठाक ही है तो चलो, थोड़ा बौद्धिक हो जाए.  आजकल सोशल वर्क से बढिय़ा कहीं नेटवर्किंग नहीं होती. बड़े से बड़ा काम यूं निकल जाता है.  ज्यादातर अधिकारियों, बिजनेसमैन्स...

चकल्लस- ये कैसा 'विश्वकप'

Image
ICC World Cup Trophy रोडी- और क्या हाल हैं गुरु? बिंदास- अमां ठीक ही हैं, तुम बताओ? रोडी- कल का मैच देखा था क्या? बिंदास- पता नहीं बे, डेली तो इतने होते हैं. कितने देखूं? रोडी- अमां, जाओ. मिस कर गए तुम. क्या मैच था गुरू. अबे,  ऑयरलैंड ने इंग्लैंड को वो घुस के मारा है कि स्ट्रॉस भाई अपने स्ट्रॉ लगाकर ग्लूकोज पी रहे होंगे. बिंदास- अच्छा. सही में. आयरलैंड ने निपटा दिया. रोडी- और नहीं तो क्या, मेरा तुमसे कोई मजाक का रिश्ता है क्या?  अबे 300 के ऊपर चेज कर डाले. बिंदास- अरे छोड़ो, सच बताऊं फिक्स होगा मैच. रोडी- तुमको साले, हर दाल में काला ही दिखता है. बिंदास- अबे अब दाल ही काली हो चली है. पाकिस्तान तो पहले से बदनाम है.  करोड़ों के वारे न्यारे होते हैं. पिछले वल्र्डकप में नहीं देखा था.  फिक्सिंग के चक्कर में ही बॉब वूल्मर को मार डाला पाकिस्तानियों ने.  बड़ा डंका बजा कि स्कॉटलैंड यार्ड की पुलिस पहुंचेगी हत्या की जांच करने.  जानते हो, एक अकेला अधिकारी ही पहुंचा था.  अबे, करोड़ों डॉलर दांव पर ल...