life is beautiful
पहले मैं हाईस्कूल पास करने को मरता रहा कि कॉलेज में कब जाऊंगा
फिर कॉलेज खत्म करने को मरता रहा कि नौकरी कब शुरू करूं
बाद उसके मैं शादी और बच्चों की उम्मीद में मरता रहा
सब कुछ मिला तो बच्चों के कॅरियर संवारने को मरता रहा
फुर्सत मिली तो रिटायरमेंट के लिए मरता रहा
आज मैं मर रहा हूं
पर अचानक मुझे महसूस हुआ कि
मैं तो जीना ही भूल गया
पैसा बनाने के लिए हम अपनी सेहत खो देते हैं
फिर सेहत बचाने के लिए पैसा खो देते हैं
हम ऐसे जीते हैं कि कभी मरेंगे नहीं
पर ऐसे मरते हैं कि कभी जिए ही नहीं
Comments