ब्लॉग-shlog

http://www.inext.co.in/epaper/Default.aspx?edate=11/16/2008&editioncode=2&pageno=16#

आपने रोडवेज बस में सफर तो जरूर किया होगा. स्टेशन से छूटने से पहले बस में सभी यात्री फुल हो गए. अचानक कहीं से एक शख्स बस में चढ़ता है और चार, पांच किताबें ताश के पत्तों की तरह सजाकर बोलना शुरू कर देता है. कंपनी का प्रचार और आपका फायदा, बच्चे को आईएएस बनाना है, डॉक्टर, इंजीनियर बनाना है या फिर सफर में टाइमपास करना है. हमारे पास आपके हर सवाल का जवाब है. आइए महज 5 रुपए में ये सब हासिल कर लीजिए. क्या आप जानते हैं कि विश्व का सबसे लंबा आदमी किस देश का है? इटली के प्रधानमंत्री का नाम क्या है? अंटार्टिका में मिलने वाले हाथी को क्या कहते हैं? ऐसा कौन सा शख्स है, जिसने 99 साल में एक साथ तीन शादियां की और तीनों वाइफ से उसे जुड़वा बच्चे हुए? अगर जानना है तो ये किताब खरीदें, 5 रुपए की इस किताब में आपको दुनिया भर की अनोखी जानकारियां मिलेंगी, जो जिंदगी भर आपका साथ निभाएंगी. स्पेशल ऑफर के तहत हम आपको महज 12 रुपए में चार किताबों का सेट देंगे. सालों से बस स्टेशनों में ये मार्केटिंग चल रही है, जाहिर है किताबें बिकती भी होंगीं. इससे एक बात का अनुभव होता है कि हर व्यक्ति कुछ न कुछ नया चाहता है. सफर के दौरान थोड़ा मूड रिफ्रेश करने के लिए वह यह किताब खरीदता है. उसका टार्गेट नॉलेज हासिल करना नहीं, टाइम पास ही होता है. वह किताब खरीदता है, उसे पलटता है, थोड़ा पढ़ता फिर सीट पर रख देता है. http://hindinewspaper.blogspot.com/ भी ऐसे ही लोगों के लिए है. गंभीर ब्लॉग पढ़ते-पढ़ते बोर हो गए हैं, जोक्स पढ़ने की इच्छा नहीं रही, कुछ क्रिएटिव देखने को मन नहीं है, चलिए हम आपको इस ब्लॉग तक पहुंचा देते हैं. यहां आपको अखबारों या फिर न्यूज एजेंसीज में मिलने वाली कई ऐसी खबरें मिल जाएंगीं, जिन पर शायद आपका ध्यान नहीं जाता. मगर होती वह मजेदार हैं. उनमें इतनी ताकत होती है कि आप हेडिंग पढ़कर, उन्हें पढ़ना जरूर चाहेंगे. मसलन, ब्लॉग पर पिछले दिनों एक पोस्ट दिखी, इसमें लिखा गया है कि उम्र 36 साल, 6 शादियां, सातवीं के साथ फरार. अब ये हेडिंग पढ़कर आपके दिमाग में आया न सवाल, आखिर कौन जनाब हैं, जो इतनी कम उम्र में इतनी शादियां कर चुके हैं और अभी भी फरार हो रहे हैं. एक पोस्ट में दिया गया है कि एक शब्द की ब्लॉग पोस्ट ने उसे जेल से छुड़ा दिया. सवाल उभरा न, आखिर ब्लॉग पोस्ट वह भी एक शब्द की, किसी शख्स को जेल से कैसे छुड़ा सकती है? क्या माजरा है. इसी तरह हिन्दी ब्लॉग्स पर पूरे हुए एक लाख लेख, 83 वर्षीय वृद्ध ने इग्नू से किया एमए, लालू का अंग्रेजी कविता अनुवाद यू-ट्यूब पर हिट. ऐसी कई पोस्ट हैं, जिनसे कुछ उम्मीद न कीजिए बस टाइम पास कीजिए.

Comments

ye khabar bindas hai. aisa to hamare yahaan bhi hota hai

Popular posts from this blog

jeene ki wajah to koi nahi, marne ka bahana dhoondta hai

Golden age of Indian mathematics was inspired by Babylon and Greece: Amartya Sen