सलमान को जेल- हम तो खुश हैं माइलॉर्ड, पर क्या आप हैं?
आज हम आपके निर्णय से खुश हैं।
लेकिन सोचिएगा 13 साल लग गए आपको।
दोषी को दोषी साबित करने में,
आपने कॅरियर का करीब आधा हिस्सा गंवा दिया।
कभी साेचिएगा उन रूहों के बारे में,
जो 13 साल आपके कोर्ट रूम में प्रोसीडिंग जीती रहीं।
आज हम आपके निर्णय से खुश हैं,
लेकिन सोचिएगा दिल पर हाथ रखकर,
जब आपने इस निष्कर्ष पर पहुंचने में 13 साल लगा दिए,
तो मामला अभी आपकी ऊपरी अदालत में जाना है,
उनके पास आपसे ज्यादा अधिकार हैं,
वो आपके निर्णय को उलट भी सकते हैं।
पर हम आज आपके निर्णय से खुश हैं,
क्योंकि हम तो जनता हैं,
जो मिलता है, चाहे जब मिलता है,
उसी में खुश हो लेते हैं। ये भी नहीं देखते कि इसमें फायदा हुआ या नुकसान।
पर आपका क्या?
सच बताइए आप खुश हैं क्या?
क्योंकि आप तो माइ लॉर्ड हैं।
Comments