Posts
Showing posts from November, 2008
Car, bar और थ्री स्टार
- Get link
- X
- Other Apps
LUCKNOW (21 Nov): मुंबई में फ्लैट, लखनऊ और कानपुर में आलीशान मकान रखते हैं, बीवी बच्चे अपना एटीएम यूज करते हैं, महंगे किराए के मकानों में रहते हैं, नहीं मिला तो मिनिमम थ्री स्टार होटल बुक कराते हैं. लेट नाइट बार जाते हैं. जी हां, लूट की वारदातों और लोअर क्लास की जिंदगी जीने की पहचान वाला बावरिया गिरोह अब हाइटेक हो चला है. इस गिरोह को पता है कि जिस स्टेट में वारदात करना हो, वहां रोमिंग मोबाइल नंबर के साथ ऑपरेट करो, क्योंकि सर्विलांस में लोकल पुलिस को लिस्निंग मिलने में दिक्कत होती है. मगर..केप्ट रखने की आदत बड़ा सुराग छोड़ गई और एसटीएफ ने आखिरकार शुक्रवार को लखनऊ में बावरिया गिरोह के सरगना सहित 5 अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की. एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार मई महीने में बावरिया गिरोह के सरगना तारन, जो आन्ध्रप्रदेश की जेल में बंद है, का मोबाइल नंबर हाथ लगा. दिक्कत यह थी कि मुंबई का यह मोबाइल नंबर लगातार स्टेट बदल रहा था और रोमिंग में होने के कारण पुलिस को लोकल सर्विस प्रोवाइडर से लिस्निंग डिटेल नहीं मिल पा रही थी. इसी दौरान एसटीएफ ने कानपुर में तारन की एक केप्ट मीना...
ब्लॉग-shlog
- Get link
- X
- Other Apps
http://www.inext.co.in/epaper/Default.aspx?edate=11/16/2008&editioncode=2&pageno=16# आपने रोडवेज बस में सफर तो जरूर किया होगा. स्टेशन से छूटने से पहले बस में सभी यात्री फुल हो गए. अचानक कहीं से एक शख्स बस में चढ़ता है और चार, पांच किताबें ताश के पत्तों की तरह सजाकर बोलना शुरू कर देता है. कंपनी का प्रचार और आपका फायदा, बच्चे को आईएएस बनाना है, डॉक्टर, इंजीनियर बनाना है या फिर सफर में टाइमपास करना है. हमारे पास आपके हर सवाल का जवाब है. आइए महज 5 रुपए में ये सब हासिल कर लीजिए. क्या आप जानते हैं कि विश्व का सबसे लंबा आदमी किस देश का है? इटली के प्रधानमंत्री का नाम क्या है? अंटार्टिका में मिलने वाले हाथी को क्या कहते हैं? ऐसा कौन सा शख्स है, जिसने 99 साल में एक साथ तीन शादियां की और तीनों वाइफ से उसे जुड़वा बच्चे हुए? अगर जानना है तो ये किताब खरीदें, 5 रुपए की इस किताब में आपको दुनिया भर की अनोखी जानकारियां मिलेंगी, जो जिंदगी भर आपका साथ निभाएंगी. स्पेशल ऑफर के तहत हम आपको महज 12 रुपए में चार किताबों का सेट देंगे. सालों से बस स्टेशनों में ये मार्केटिंग चल रही है, जाहिर है किताबें बिक...
रानी, अमीषा, अभिषेक विथ जया, राकेश & हृतिक, सुरेश & विवेक ओबेरॉय
- Get link
- X
- Other Apps
उर्मिला मातोंडकर, करिश्मा, करीना, सुन्नी देओल, हृतिक, ऐश्वर्या
- Get link
- X
- Other Apps