Posts

Showing posts from 2013

हटाओ इस तस्वीर को

Image
कितना बेरहम है ये बाज इतने खूबसूरत खरगोश को यूं बेदर्दी से दबोच रहा है,  हटाओ इस तस्वीर को मुझसे ये देखा नहीं जाता, मैं इंसान हूं मेरे अंदर इंसानियत है मैं मंदी के नाम पर नौकरियां ले सकता हूं, तरुण तेजपाल, आशाराम हो सकता हूं, तलवार दंपति हो सकता हूं, इंसानों पर शराब के नशे में गाड़ी चढ़ा सकता हूं, मगर ये अमानवीय हरकत नहीं कर सकता।

हम अपनी आम सी जिंदगी

Image
हाथियों की आम सी जिंदगी में एक फोटोग्राफर का जरा सा नजरिया का मिला, देखिए तस्वीर बोलने लगी सोचिए हम अपनी आम सी जिंदगी में ऐसे ही किसी नजरिए को ढूंढ़कर चुटकी भर डाल लें तो कैसा हो। 

उदास लोग मुस्कुराते बहुत हैं

Image
बताऊं कहानी तुम्हें उदास लोगों की   कभी गौर करना, ये मुस्कुराते बहुत हैं

कोई उसी तकलीफ का कायल दिखता है

Image
किसी की नजर में ज्वालामुखी की राख से ढकी ये कार है तो कोई कुदरत की इस श्वेत-श्याम रंगोली का कायल है जिंदगी भी तो नजरिए का खेल है बस तुम्हें जो तकलीफदेह लगता है,  कोई उसी तकलीफ का कायल दिखता है।

जिंदगी तू भी क्या जुकाम है

Image
जिंदगी तू भी क्या जुकाम है,  'दवा' लो तो सात दिन तक खिंच जाती है,  न लो तो हफ्ते भर में खत्म हो जाती है। - अजयेंद्र राजन

मोहब्‍बत की नमाज

Image
जब तक पढ़ न लूं मैं अपनी मोहब्‍बत की नमाज अपनी अंगड़ाई की मेहराब बनाए रखिए

तेरा जवाब तो मैं हूं...

Image
इक हसीं आइना यूं आइने से कहता है,  तेरा जवाब तो मैं हूं, मेरा जवाब नहीं।

ऊपर खुदा, आसमां नीचे जहां

Image
क्‍या इंसान की फि‍तरत है जनाब, बर्फ को ढूंढ़ते कहां कहां चला जाता है जब बर्फ पास आती है तो छाता खुल जाता है