Posts

Showing posts from April, 2010

ye kaha aa gaye hum

Image
खुद को मिटने कि तय्यारी कर रहे हो देखना अपनों पे गोलियां बरसाने में  कही हौसला कमजोर न पर जाये   घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूं कर लें किसी रोते ही बच्चे को हसाया जाये दुश्मनी चाहे जितनी हो पर इतनी गुंजाईश रखना हम कभी दोस्त हो जायें तो गिला न रहे ----------------------------------------- लहू का दरिया बहा दिया  आओ दोस्त थोड़ा घूम आया जाये पढाई कि मांग कर रहे हो बेटा पता है स्कूल में मुर्गा बनाया जाता है छड़ी पड़ती है और रोने पे मम्मी भी नहीं आती ------------------------------ बड़ी-बड़ी बातें बंद करो जमीन पे उतरो अब तो सुधर जाओ देखो अब तो अपनी मांग लिए बच्चे भी उतर गए सड़क पे तुम्ही ने खड़ा किया था तुम्ही मिटा रहे हो आखिर खुद को खुदा समझने कि गलती तुम भी कर बैठे कम्बल कि ओट लिए ये बच्चा देख रहा है उसके दोस्तों कि मौत के बाद बंदूकें उसपे तनने वाली है खुद के बनाये बम से बचना सीख नहीं सके और कहते हो कायनात बदल डालूँगा ------------------------------------ तुम्ही ने बनाये ये मौत के कारखाने आज बरस पडे तो भाग खडे हुए  मेरे चेहरे को मासूमियत कि शक्ल न ...

jeene ki wajah to koi nahi, marne ka bahana dhoondta hai

Image
किसी के दर्द को बेचने कि कोशिश है उनका दर्द बिकेगा तो अपना कम हो जायेगा ये कौन सी दरिंदगी बुन रहे हैं हम   पहले दर्द दे के कमाते हैं  फिर दर्द बेच के कमाते हैं   तुम ये नहीं कर सकती...तुम वो नहीं कर सकती लड़कियों को ये नहीं करना चाहिए लड़कियों को वो नहीं करना चाहिए   अरे हटाओ!!! मुझे जो जी में आएगा करूंगी तुम्हे रोकना है तो रोक के दिखाओ... मिटटी से सना हाथ देख रहे हो जान थी तो बुलंदी से दुनिया में उठता था कहता था जो चाहे कर सकता हूँ इससे खूबसूरत रंग कहा से लाऊं कि देखते ही आंसूं  छलक पड़ें तुम्हारे     वो चलते थे तो दुनिया झुकती थी इतने काबिल इंसान थे वो कि इंसानों पे राज करके, खुदा को चुनौती देते थे खुद को बचाए रखने को हजारों जतन कर डाले पर सदियों बाद मिले तो बिखरे-बिखरे से वह रे हम!!! दुनिया जीतने का हौसला दिल में संजोये  इस मुकाम पे पहुँच चुके हैं  कि अब तो बकरियों से भी सहम के रहते हैं   मसल के जिंदगी, मौत को परोसने को जी करता है...

do pal miltey hain...

Image
डर किसे नहीं लगता पर बेफिक्री से तैर रहा हूँ  मुझे पता है खुदा देख रहा है मुझे बर्फ से ढके इस समंदर को चीर के रास्ता बना ले रहे हैं  और तुम कहते हो समंदर का दिल कोई चीर ही नहीं सकता बीच समंदर में घर भी बना लिया परिवार भी बसा लिया आने दो सैलाब को देख लेंगे ज्यादा बड़ा हुआ तो किनारे तक  तैर लेंगे   जिंदगी तू भी कितनी अजीब है मेरा पास तू है ये मेरा नसीब है