Posts

Showing posts from December, 2008

और कितने सबूत

LUCKNOW : जिंदगी भर कमाने के पीछे दौड़ते रहे. जो कमाया, वो भी लुटा चुके हो. अब कितना जिओगे? 10 साल या 15 साल. कम से कम अंतिम समय तो मुल्क की खिदमत करो. मर गए तो शहीद. तुम्हारी फैमिली की जिम्मेदारी हमारी. तुम्हारी बेटी और बहन को 10-10 हजार रुपए हर महीने मिलते रहेंगे, साथ ही तुम्हारे एकाउंट में 15,000 रुपए हर महीने पहुंच जाया करेगा. तुम जहां भी रहोगे, एक फोन करो, तुम्हें सब प्रोवाइड करा दिया जाएगा. पाकिस्तानी नेवी के मेजर राना ने जब अब्दुल जब्बार उर्फ सिकन्दर को यह ऑफर दिया तो वह खुद को रोक नहीं सका. महीनों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद उसे पहले मिशन पर इंडिया भेजा गया. सात दिन की रिमांड पर लिए गए पाकिस्तानी एमआई एजेंट अब्दुल जब्बार ने बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों को जो जानकारियां दीं, उनसे पता चला कि पाकिस्तानी सेना, इंडिया में कितनी गहरी पैठ बना चुकी है. दिन भर आईबी, नेवल इंटेलिजेंस और आर्मी इंटेलिजेंस की टीमें जब्बार से इंट्रोगेशन कर महत्वपूर्ण जानकारियां इकट्ठी करती रहीं. सूत्रों के अनुसार जब्बार ने रिमांड के पहले चौबीस घंटों में जो जानकारियां दीं, उनमें पता चला कि 2007 से पहले जब्बार ड्राई फ...

we salute

Image

attack pics

Image

attack pics

Image