माँ मेरी अब बहुत खुश रहती है
बहुत दिन बीते... कुछ महीने कुछ साल माँ मेरी अब बहुत खुश रहती है उसका वो सैमसंग का मोबाइल उसके साथ ही रहता है बेटे जैसा वो बड़ा भी नहीं होता रोज सुबह चार्ज करना... फिर उँगलियों से साफ़ करते रहना नजरों के करीब रखना वो परेशान भी नहीं करता पड़ा रहता है वहीँ जहाँ रख दो उसे कभी कभी बजता भी है प्यार से और हाँ तब उससे बेटे की आवाज़ भी आती है। - Ajayendra Rajan # Ma