क्या खूब है ये तस्वीर इंसान ने खींची है खुद की बनाई दुनिया को निहार रहा है खुदा की नजर से । एक पूरा शहर झांक रहा है बादलों के बीच से हर गगनचुंबी इमारत में सैकड़ों जिंदगियां बसी होंगीं हर जिंदगी के अपने सपने, मुसीबत और गम और खुशियां होंगीं सभी खुदा से दुआ भी कर रहे होंगे क्या खुदा दुआ कुबूल करेंगे !!!