आसमा के पार शायद...
आसमा के पार शायद और कोई आसमा होगा किसे पता की मौत कब आ जाए मई जिंदगी का मज़ा क्यों ख़राब करू aye kash ke hum hosh me ab aane na payein हर पल की तस्वीर कुछ ऐसी होती है शानदार बस हर पल को देखने की जरूरत होती है जरा सा कोण बदला और पानी पे लेती लड़की पानी की दीवार पे बैठी नज़र आ रही है सब नज़र का खेल ही तो है तो अपने ख़राब ही संबंधो पे गौर क्यों नही करते???