Posts

Showing posts from April, 2009

आसमा के पार शायद...

Image
आसमा के पार शायद और कोई आसमा होगा किसे पता की मौत कब आ जाए मई जिंदगी का मज़ा क्यों ख़राब करू aye kash ke hum hosh me ab aane na payein हर पल की तस्वीर कुछ ऐसी होती है शानदार बस हर पल को देखने की जरूरत होती है जरा सा कोण बदला और पानी पे लेती लड़की पानी की दीवार पे बैठी नज़र आ रही है सब नज़र का खेल ही तो है तो अपने ख़राब ही संबंधो पे गौर क्यों नही करते???

पानी पानी रे....नैनों में भर जा

Image
ना जाने कोई कैसी है ये जिंदगानी...हमारी अधूरी कहानी दो घूँट मुझे भी पिलादे ए साकी riverside mall!!! खूबसूरत पिक्चर न देखें सोचिये कितने 'घरे' भर के ला रही हैं ये!!! भीगी-भीगी सी है रातें, भीगी-भीगी आंखे, आँखों में कैसी नमी है...

pani pani re

Image
पीले-पीले ओ मोरे राजा... पिया बसंती रे कहे सताए आजा!!! (तालाब को देखकर मवेशी का मन ) तेरा साथ है कितना प्यारा कम लगता है जीवन सारा छुपी हो कहाँ मई तड़पता यहाँ आज मौसम बड़ा बेइमान है आज मौसम

दो पल खुशी के!!!

Image
ओये तेरी!!! जानी ये bachchon के koshish ki चीज नही है...चोट लग जाती है!!! hitech होते इस वर्ल्ड में बघ्घी आखिर कैसे upgrade न ho पड़ोसी से लो पंगा, बेचारा कर भी न सके कोई दंगा...हेहेहे!!! Naach meri jaan nach...amaan bharat natyam fail hai bhaiya...

bhavnao ko samjho!!!

Image
bach na saka koi aaye jitne jara nazaron se kehdo ji nishana chook na jaaye तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई यूंही नही दिल लगता कोई ये हमे है यकीन बेवफा वो नही फ़िर वजह क्या हुई??? na koi hai na koi tha jindagi me tumhare siwa

एहसास... ये एहसास ही तो है!!!

Image
तेरा साथ है तो मुझे क्या खुशी है अंधेरे में भी मिल गयी रौशनी है किसी ने अपना बना के मुझको मुस्कुराना सिखा दिया कब अलविदा न कहना... अबकी शायद हम भी रोयें सावन के महीने में तेरा साथ है कितना प्यारा कम लगता है जीवन सारा

animals jara hatke!!!

Image
सरफरोशी कि तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है अनारकली सलीम के इंतज़ार में हम बेवफा हरगिज़ न थे पर हम वफ़ा कर न सके तेरी एक chooan से जागा ये कैसा अहसास पहले तो महसूस हुई न मुझको ऐसी प्यास एक कर्मचारी कि नज़र ने शायद ये फोटो अपने बॉस कि खींची है...

life is beautiful!!!

Image
ए जिंदगी गले लगा ले...हमने भी तेरे हेर इक गम को गले लगा है... है न!!! दिल ढूँढता है फ़िर वही फुर्सत के रात- दिन तेरे चेहरे से नज़र नही हत्थी नज़ारे हम क्या देखें हाय कितना मुझे तडपाती रही सारी रात तेरी याद मुझे आती रही रूठे हुए हो क्यूं

बोले तो बिंदास...

Image
अपुन बोला तू मेरी लैला...वो बोली फेकता है साला... तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करू की हम तुमसे मोहब्बत करते है... आज मई उपर आसमा नीचे...आज मई आगे जमाना है पीछे... इन्तहा हो गई इंतज़ार की... कैसे कहे हम... प्यार ने हमको क्या क्या खेल दिखाए...

जिंदगी मौत न बन जाए सम्भालों यारों...

Image
आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बन के... दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा... दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा...वक्त ये सख्त है थोड़ा सा... इधर दौड़ है उधर दौड़ है...ये जीना यारों दौड़ है... पलट मेरी जान तेरे कुर्बान की तेरा ध्यान किधर है...

जिंदगी की यही रीत है...

Image
आज तो मई पता करके ही रहूँगा ये है क्या आखिर...इसमे ये कौन है... चाट चाट मेरी जान चाट आखिर गिलहरी का भी तो मन करता है कोई उसे प्यार करे... मेरे लाल से तो सारा जग झिलमिलाये... ये जीवन है...इस जीवन का यही है यही है....यही है रंग रूप थोडे गम है थोडी खुशियाँ...यही है यही है यही है रंग रूप...